बोकारो, फरवरी 9 -- कसमार, प्रतिनिधि । कसमार प्रखंड के गुमनजारा में शनिवार को वन सुरक्षा समिति की बैठक राजेश्वर मांझी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सर्वसमिति से गुमनजारा वन सुरक्षा समिति का पुनर्गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष शंकर प्रसाद टुडू, उपाध्यक्ष गोवर्धन मांझी, सह सचिव कमल दास सोरेन सहित 15 कार्यकारिणी समिति के सदस्य चुने गये, जिसमें छह महिलाएं भी शामिल हैं। बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय वन सुरक्षा समिति के संयोजक देव शरण हेंब्रम ने कहा कि समिति ही वनों की सुरक्षा कर सकती है। विभाग से वन की सुरक्षा नहीं हो पाएगी। कहा कि हम लोगों ने 1984 से इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जो आज फलीभूत हुआ है। इसलिए जंगल की सुरक्षा जरूरी है। बैठक में केंद्रीय सदस्य आनंद महतो, झरी राम महतो, प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो केरल समिति के अध्यक्ष काशीनाथ सोरेन, श...