बोकारो, दिसम्बर 4 -- कसमार, प्रतिनिधि । कसमार प्रखंड के ओरमो में गुरुवार को इलिक्सर इंग्लिश स्कूल का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ अशोक कुमार देव एवं सचिव डॉ सुषमा कुमारी समेत पंचायत क्षेत्र के कई पंचायत प्रतिनिधि की उपस्थिति में पंडित इंद्रजीत पांडेय के मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ अशोक कुमार देव ने बताया कि 2026 -27 के सत्र में इस विद्यालय में बच्चों का नामांकन प्रारंभ हो जाएगा। शुरुआती सत्र में कक्षा एक से सातवीं तक की पढ़ाई शुरू होगी। इसके बाद अगले ही सत्र में कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी, ताकि यहां से पढ़ लिखकर जो बच्चा बड़े बड़े कॉलेज में दाखिला ले, उसे बेहतर करियर मिले। उक्त ...