बोकारो, फरवरी 20 -- कसमार। कसमार प्रखंड के अजया टोला स्थित शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय श्री हनुमत प्रतिष्ठा वार्षिक उत्सव यज्ञ एवं श्री राम कथा शुरू हो गया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू हुई, जो अजया, पुरनी बगियारी, मुंगो गांव होते हुए छिन्नमस्तका मंदिर के निकट स्थित खांजो नदी घाट पहुंची, जहां यज्ञाचार्य एवं पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण व जल पूजन के बाद कलश में जल भरा गया। कलश यात्रा में स्थानीय महिलाएं, युवतियां एवं पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान देवी-देवताओं के जयकारे से समूचा क्षेत्र गूंज उठा। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष बिक्की कुमार, सचिव अनिल कुमार व केदार नाथ महतो, उप सचिव धनंजय कुमार व प्रेम कुमार तथा कोषाध्यक्ष राजीव रंजन व आकाश कुमार ने बताया कि 21 फरवरी को मंडप प्रवेश, वेदी पूजन, यज्ञ...