बोकारो, अक्टूबर 4 -- शक्ति स्वरूपा देवी दुर्गा की पूजा कसमार प्रखंड के विभिन्न गांव में शांतिपूर्ण माहौल में शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। इस दौरान महाष्टमी, महानवमी से लेकर विजयदशमी के अवसर पर कसमार के सभी गाँव में जबरदस्त उत्साह का माहौल दिखा। नवमी पूजा के दौरान कसमार प्रखंड में कई स्थानों में देवी दुर्गा की पूजा के बाद बकरे की बली चढ़ाई गयी। वहीं कई स्थानों में वैष्णवी मत से देवी दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान विजयादशमी में गुरुवार को धधकिया, चट्टी, गर्री चौबे टोला, दांतू, सोनपुरा, मंजुरा, मधुकरपुर, चंडीपुर, बगदा, खैराचातर, पिरगुल, कोतोगड़ा, हिसिम, भवानीपुर, दुर्गापुर समेत अन्य गांव में स्थापित सभी दुर्गा मंदिरों में नवमी को नवपत्रिका विसर्जन के पश्चात शाम में विभिन्न जलाशयों में देवी दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन गाजे - बाजे के साथ ...