बोकारो, दिसम्बर 8 -- कसमार, प्रतिनिधि। कसमार थानाक्षेत्र के मंजुरा निवासी परमेश्वर रजवार के पुत्र संजय रजवार (33 वर्षीय) की मौत रविवार को रांची के एक निजी अस्पताल में हो गयी। एक सप्ताह पूर्व मंजुरा से कसमार आने के क्रम में संजय सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने उसे सबसे पहले बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती किया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया। रिम्स में इलाज के बाद जब उसकी स्थिति ज्यादा बिगड़ने लगी तो परिजनों ने रांची के जेनेटिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उक्त हॉस्पिटल में उसकी सर्जरी भी हुई। उसके सिर में पैर में गंभीर चोट लगी थी। परिजनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण युवक की मौत के बाद अस्पताल में जब 30 हजार बकाया भुगतान नहीं किया गया तो शव देने से अस्पताल प्रबंधन ने इंकार कर दिया था। बाद मे...