बोकारो, मई 16 -- कसमार थानाक्षेत्र के सोनपुरा पंचायत के सिलीसाड़म गांव में गुरुवार दोपहर बाद अचानक आए बारिश के दौरान वज्रपात से पांच गाय व बैल की मौत हो गयी। सभी मवेशी सिलीसाड़म निवासी सर्वेश्वर हांसदा का है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय मुखिया चंद्रशेखर हेंब्रम पहुंचे एवं पशुपालन विभाग व अंचल कार्यालय को सूचित किया। ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर लगभग तीन बजे के बाद जब बारिश शुरू हुई तो सभी गाय व बैल बारिश से बचने के लिए बांस की झाड़ी के पास खड़े हो गए। इसी बीच तेज गर्जन के साथ वज्रपात में पांचों गाय, बैल की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। इधर कुछ दूर खड़े तीन चार ग्रामीणों ने जब वज्रपात की आवाज सुनी, तो मैदान पर तड़प रहे मवेशियों पर नजर पड़ी। बारिश थमते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। मुखिया चंद्रशेखर हेंब्रम ने बताया कि एक गरीब किसान ...