बोकारो, सितम्बर 23 -- कसमार/पेटरवार प्रतिनिधि । कसमार प्रखंड के सिलीसाड़म के 13 मजदूरों को विशाखापत्तनम के एक कंपनी द्वारा बंधक बनाने व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। सिलीसाड़म गांव के उक्त मजदूरों के परिजनों ने सोमवार को झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद के रांची आवास में भेंट कर व्यथा सुनाई एवं मजदूरों की सकुशल वापसी की गुहार लगाई है। मालूम हो कि कसमार प्रखंड के सिलीसाड़म गांव के 13 मजदूर अनिल किस्कू, अरविंद हेंब्रम, धर्मराज किस्कू, प्रेम कुमार हेंब्रम, जगदेव किस्कू, सुभाष किस्कू, सुधाकर हांसदा, राजेंद्र हेंब्रम, सुनील मरांडी, विमल सोरेन, संदीप सोरेन, अजीत टुड्डू एवं मुटु सोरेन को पिछले दिनों आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित कंपनी निकनम केमिकल प्राइवेट लिमिटेड में आटा पैकिंग के नाम पर एक एजेंट द्वारा काम क...