बोकारो, सितम्बर 24 -- कसमार प्रखंड के मंजूरा पंचायत के दर्जनों लाभुकों को अंगूठा (बायोमैट्रिक) लगाने के बाद भी राशन नहीं मिला तो लाभुक मंगलवार को डीलर के खिलाफ शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे। सभी लाभुकों ने सीओ सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी नरेंद्र सिंह से डीलर बुधनी देवी की शिकायत करते हुए कहा कि राशन डीलर द्वारा उनसे दो माह के राशन वितरण के लिए अंगूठा (बायोमैट्रिक) ले लिया गया है, लेकिन इसके बाद भी उन्हें राशन नहीं दिया गया है। बताया कि सभी लाभुकों से बायोमैट्रिक अंगूठा लगाया गया तो डीलर द्वारा एक दो दिन में राशन वितरण करने की बात कही गई, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी उन्हें राशन नहीं मिला है। लाभुकों ने सीओ को बताया कि फिलहाल राशन डीलर तीन चार दिनों से सभी राशन कार्डधारियों को घूमा रहा है। डीलर कभी भी समय पर राशन नहीं देता है। दर्...