बोकारो, जनवरी 24 -- कसमार, प्रतिनिधि । एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना में मारे गए मंजूरा के सोखाडीह निवासी राजन महतो के घर शुक्रवार को युवा समाजसेवी प्रकाश कुमार पहुंचे। उन्होंने मृतक के श्राद्धकर्म के लिए परिजनों को आर्थिक मदद की। इस अवसर पर बताया कि सड़क दुर्घटना में मौत को लेकर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। प्रकाश ने मृतक की पत्नी नीलम देवी, बेटी संगीता कुमारी एवं पुत्र रितेश महतो से वादा किया, कि किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो बेहिचक उन्हें सूचना दें। सूचना मिलते ही हरसंभव मदद की जाएगी। परिजनों ने जानकारी दी कि मृतक की पुत्री संगीता बीए पार्ट वन एवं पुत्र रितेश इलेवन में अध्ययनरत हैं। प्रकाश ने बताया कि दोनों की पढ़ाई लिखाई में किसी तरह की आर्थिक परेशानी होने पर तुरंत मदद की जाएगी। मौके पर मृतक राजन महतो के ...