बोकारो, जुलाई 12 -- कसमार। चास महिला थाना में पदस्थापित थाना प्रभारी सुनीला लिंडा के साथ कसमार थानाक्षेत्र में एक सनकी युवक ने मारपीट कर दी। महिला थाना प्रभारी सुनीला लिंडा चास थाना में दर्ज एक मामले की जांच करने कसमार थानाक्षेत्र के मधुकरपुर पहुंचीं थी। इस संदर्भ में चास महिला थाना प्रभारी ने कसमार थाना प्रभारी को आवेदन देते हुए बताया है कि 08 जुलाई को आवेदिका रेखा देवी (पति मनसु महतो) ग्राम मधुकरपुर, थाना कसमार, जिला बोकारो द्वारा चास महिला थाना में पति एवं ससुराल वालों के विरुद्ध 10 महीने के दुध पीते बच्चे को छिनकर घर से निकाल देने के संबंध में आवेदन दिया था जिसमें सनहा दर्ज किया गया। दर्ज सनहा के आलोक में 09 जुलाई को महिला थाना पुलिस पदाधिकारी सअनि रेखा कुमार, कसमार थाना के एसआई रंजन कुमार सिंह समेत पुलिस बल एवं आवेदिका रेखा देवी और उ...