बोकारो, मई 14 -- कसमार। कसमार से बरलंगा भाया नेमरा पथ निर्माण कार्य में मुआवजा राशि लेकर महीनों बाद भी मंजूरा में संरचना नहीं हटाने वाले रैयतों के घरों पर बुधवार को प्रशासन का बुलडोजर चलाकर सभी संरचनाओ को हटा दिया। इस दौरान दंडाधिकारी सह कसमार अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी भजनलाल महतो व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मनरेगा के कनीय अभियंता राजीव रंजन एवं आशीष कुमार, भू अर्जन विभाग के शरद कुमार महतो समेत पुलिस बल मौजूद थे। इस दौरान मंजूरा में सड़क निर्माण के दौरान जिन रैयतों ने मुआवजा राशि लेने एवं बार-बार नोटिस देने के बाद भी संरचना को नहीं हटाया था, उनके घर व अन्य संरचना को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जेसीबी लगाकर तोड़ा गया। इस दौरान मंजूरा गांव के त्रिपुरारी महतो, नीलकंठ महतो, सरयू महतो, रितेश महतो, सुनील महतो, बाला देवी, दिलीप प्रजापति,...