बोकारो, नवम्बर 8 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमार के सभागार में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवाब की उपस्थिति में कुष्ठ रोगी खोज कार्यक्रम 2025 में कार्य मे शामिल टीम के सदस्यों, सहिया, सेविका, वोलेंटियर एवं पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष कसमार प्रखंड में इस अभियान के लिए कुल 94 टीम का गठन किया गया है। सभी सदस्यों को कुष्ठ बीमारी के विषय में विस्तार से बताया गया एवं उपस्थित सभी सदस्यों को निर्देश दिया गया कि सभी ईमानदारी पूर्वक कार्य को पूरा करें, ताकि कुष्ठ रोगियों को पहचान हो सके। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिपिन प्रसाद, पीएमडब्लू राजेश ठाकुर ने कुष्ठ रोग के लक्षणों एवं इस बीमारी से बचाव की जानकारी विस्तार से बताया। इसकी कार्ययोजना के विषय में भी जानकारी दी ...