बोकारो, जून 20 -- पीएम श्री एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय कसमार में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिवार ने जैक रांची द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के विद्यालय के प्रथम दस स्थान पर काबिज उत्कृष्ट छात्र - छात्राओं को सम्मानित किया। मौके पर विद्यालय के माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के टापर्स के अभिभावकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो, जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज, गर्री मुखिया गीता देवी, शिक्षाविद दुर्गा प्रसाद प्रजापति, प्राचार्य फारुक अंसारी, डॉ अवनीश कुमार झा, महाकांत झा समेत अन्य कई प्रमुख अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय के सभी टापर्स को विद्यालय परिवार के द्वारा प्रतीक चिन्ह, स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम...