बोकारो, मई 14 -- कसमार । कसमार थाना क्षेत्र के गर्री पंचायत के तेलमुंगा एवं टांगटोना पंचायत के नावाडीह गांव में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के दो मामले में कसमार पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों मामले पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार पहली घटना में गर्री पंचायत के तेलमुंगा में एक नाबालिग लड़की के पिता ने कसमार थाना प्रभारी को आवेदन देते हुए बताया है कि बालीडीह थानाक्षेत्र के करहरिया गांव निवासी सुल्तान अंसारी (पिता- दीनवावु अंसारी) व रफाकत अंसारी (पिता स्व वकील अंसारी) ने उनकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर गलत काम करते हुए गर्भवती कर देने की शिकायत की है। नाबालिग लड़की के पिता ने बताया है कि उक्त दोनों आरोपियों ने करीब छह माह पहले प्रेम जाल में फंसाकर गांव के पूर्व स्थित कब्रिस्...