बोकारो, जुलाई 2 -- कसमार। कसमार के चट्टी निवासी राजकुमार दत्ता उर्फ राजू दत्ता ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि उनकी पत्नी निशा दत्ता की असामयिक मौत धनबाद के एसएनएमएमसीएच एवं रांची के रिम्स दोनों की लापरवाही से हुई है। वे अभी अपनी पत्नी के श्राद्धकर्म में व्यस्त हैं। इसके बावजूद वे केस दर्ज कराने धनसार एवं सरायढेला थाना गए, लेकिन दोनों थाना की पुलिस ने इस मामले में एफआईआर नहीं लिया। अब वे झारखंड सरकार की लचर व्यवस्था से त्रस्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पत्नी के श्राद्धकर्म के बाद अगले चार दिन यानी 12 जुलाई तक न्याय नहीं मिला तो अपने एक माह के नवजात बेटे, चार साल की बेटी एवं बूढ़े व लाचार माता पिता के साथ बोकारो उपायुक्त कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेंगे। राजू दत्ता ने प्रेस को बताया कि उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा के बाद 27...