बोकारो, सितम्बर 29 -- कसमार प्रखंड के विभिन्न गाँव मे दुर्गा पूजा की महासप्तमी पूजा को लेकर सोमवार को मंदिरों एवं पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सुबह नव पत्रिका आगमन को लेकर श्रद्धालुओं का जत्था पारंपरिक गाजे बाजे के साथ निकटतम जलाशयों में पहुंचे एवं पूजा अर्चना के बाद दुर्गा मंदिरों में नव पत्रिका को भक्ति भाव से स्थापित किया गया। इस दौरान कसमार स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंदिर में पूजा कमेटी के अध्यक्ष सूरज जायसवाल एवं पंडित विजय कुमार देवशर्मा ने बताया कि मंगलवार को अष्टमी पूजा व संधि पूजा का आयोजन होगा। इस दौरान कसमार बाजार टांड़ स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, धधकिया मां अन्नपूर्णा दुर्गा पूजा समिति, गर्री चौबे परिवार निजी दुर्गा मंदिर, दांतु, सोनपुरा, कसमार चट्टी, मंजुरा, बगदा, दुर्गापुर, रघुनाथपुर, खैराचात...