बोकारो, जुलाई 20 -- कसमार, प्रतिनिधि। कसमार प्रखंड के दांतू पैक्स लिमिटेड में आगामी 28 जुलाई को होनेवाली पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद के चुनाव के लिए प्रत्याशियों के बीच शनिवार को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया। कुल छह प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। जिसमें दांतु निवासी भीष्म नायक को आलमीरा, नरेश नायक को बल्ब, ब्रज किशोर नायक को फुटबॉल, संतोष कुमार नायक को पतंग, ज्योति प्रसाद नायक को टेबल व खिरोधर नायक कार छाप का चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। बेरमो के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी विजेंद्र कुमार, अनुकल्पित पदाधिकारी श्याम कुमार मांजी व पैक्स प्रबंधक मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में सभी सदस्यों को चुनाव चिह्न वितरण किया गया। इस अवसर पर पैक्स चुनाव की जानकारी देते सहकारिता प्रसार पदाधिकारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक किसी प्र...