बोकारो, जुलाई 29 -- कसमार प्रखंड के दांतू स्थित पैक्स लिमिटेड में सोमवार को पैक्स का चुनाव हुआ। इस चुनाव में दांतू निवासी ब्रजकिशोर नायक अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसके अलावा सोमनाथ नायक को उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध विजेता घोषित किया गया। इस दौरान बेरमो बीसीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी विजेंद्र कुमार, अनुकाल्पीक निर्वाचन पदाधिकारी सह तेनुघाट मुख्यालय सीईओ श्याम कुमार मांझी एवं प्रशासक सह कसमार प्रखंड के प्रभारी बीसीओ जयप्रकाश मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने विजेता पैक्स अध्यक्ष ब्रजकिशोर नायक को प्रमाण पत्र दिया। निर्वाचन पदाधिकारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त चुनाव में दांतू से छह प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। जिसमें ब्रजकिशोर नायक को 73, ज्योति प्रसाद नायक को 59, खिरोधर नायक को 30, भीष्म प्रसाद नायक को 16, नरेश नायक को 15 एव...