बोकारो, दिसम्बर 10 -- कसमार। कसमार प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र के चार युवाओं ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आयोजित सीजीएल- 2023 परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इससे पूरे कसमार प्रखंड में खुशी की लहर है। इनमें से टाँगटोना पंचायत के बगियारी निवासी समाजसेवी एवं जन वितरण प्रणाली दुकानदार इब्राहिम अंसारी के पुत्र मो रजिउल्लाह अंसारी (राजू) ने सीजीएल 2023 की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पद हासिल किया है। इसके अलावा सिंहपुर निवासी स्वर्गीय विभूति भूषण महतो के पुत्र सुधांशु रंजन ने भी सीजीएल की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्हें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी का पद मिला है। साथ हीं मुरहूलसुदी पंचायत के पिरगुल निवासी रंजीत कुमार नायक ने भी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आयोजित सीजीएल- 20...