बोकारो, जुलाई 16 -- मंगलवार को थाना दिवस के अवसर पर कसमार थाना में शिविर लगाकर जमीन से जुड़े दो मामलों का निस्तारण किया गया। थाना प्रभारी भजन लाल महतो की अध्यक्षता में रैयतों की उपस्थिति में पक्षों की सहमति पर दो मामलों का निपटारा किया गया। थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि बगदा में चतुर डोम व शंभु डोम के बीच जमीनी विवाद पर दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद रैयतों को सत्यापित वंशावली अंचल में समर्पित करने की बात कही गई। इसके अलावा दांतू में रैयत प्रमीला देवी व सुंदर नायक की जमीन जो एनएच सड़क में स्थित है। इसपर सहमति बनाते हुए दोनो पक्षों को एक सप्ताह के अंदर पंचायती कराते हुए मामले का निष्पादन कराने की बात कही गई। थाना प्रभारी ने कहा कि प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन होता है, जिसमें क्षेत्...