बोकारो, अगस्त 21 -- कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत टांगटोना गांव में उपमुखिया के कुएं से मंगलवार की शाम बरामद अज्ञात शव की पहचान कर ली गई। मृतक की पहचान गांव के ही स्वर्गीय रंजीत महतो उर्फ गुजर महतो के छोटे पुत्र 26 वर्षीय डीका महतो के रुप में हुई है। मामले में मृतक के बड़े भाई तारकेश्वर महतो ने कसमार थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए अपने भाई डीका की हत्या गला दबाकर करने का आरोप लगाया है। कसमार थाने में दर्ज शिकायत में बताया गया है कि उसके भाई की मौत कुआं में डूबने से नहीं हुई है। किसी साजिश के तहत उसके छोटे भाई मृतक डिगा की हत्या गला दबाकर करते हुए उसके शव को कुंआ में डाला गया है। शक है कि गांव के ही कुछ अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मृतक के भाई ने कसमार पुलिस से घटना की निष्पक्ष जांच करते हुए घटना में संलिप्त ...