बोकारो, जुलाई 15 -- कसमार प्रखंड अंतर्गत चौड़ा के निकट कैरा झरना से हिसीम होते हुए केदला पहाड़ तक निर्माणाधीन सड़क का निर्माण कार्य आधी रात को कराए जाने का मामला उजागर होने के बाद सोमवार को विभागीय सहायक अभियंता निहार रंजन एवं कनीय अभियंता समीर कुमार दास ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। इस दौरान अधिकारियों ने पाया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया था। अधिकारियों ने बताया कि अभियंताओं को बिना सूचना दिए संवेदक द्वारा अपनी मर्जी से देर रात को काम कराया जा रहा था। जांच के क्रम में यह देखने को मिला कि सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं किया गय। चिपिंग जितनी होनी चाहिए, उतनी नहीं थी। अधिकारियों ने बताया कि सभी खराब कार्यों को सुधारने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान निम्न स्तर पर बनायी गयी सड़क को तत्काल उखाड़वाया गया और स...