बोकारो, जुलाई 5 -- पीएमश्री प्लस टू उच्च विद्यालय, कसमार में जल संरक्षण पखवारा से संबंधित पंद्रह दिवसीय विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य फारुक अंसारी, वरीय शिक्षक डॉ रणजीत कुमार झा, डॉ अवनीश कुमार झा एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कांस्य पदक एवं अन्य उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्वेता कुमारी ने प्रथम, तन्मय मुखर्जी ने द्वितीय एवं प्रेम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में अनिल कुमार महतो ने प्रथम, श्वेता कुमारी ने द्वितीय, प्रेम कुमार एवं सचिन कुमार साहू ने तृतीय, पृथ्वी दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता में श्वेता कुमारी ने प्रथम अनिकेत दे ने द्वितीय, अपर्णा कुम...