बोकारो, अक्टूबर 31 -- कसमार, प्रतिनिधि । बोकारो जिले के कसमार से गोला प्रखंड के बरलंगा से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा तक बन रही सड़क चौड़ीकरण परियोजना के अंतर्गत गुरुवार को कसमार प्रखंड के खुदीबेड़ा गांव स्थित विवादित स्थल में प्रशासन की उपस्थिति में सरना झंडे को सम्मान के साथ उखाड़कर ग्राम थान में स्थापित कर सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। उक्त स्थल पर कुछ रैयत देवभूमि (ग्राम थान) की भूमि बताकर सड़क निर्माण कार्य को पिछले कई माह से बाधित कर दिया था। इसके बाद प्रशासन की उपस्थिति में दो तीन बार जमीन की मापी की गयी, जिसमें मापी में यह स्पष्ट रूप से प्रमाणित हुआ कि सड़क का निर्माण कार्य देवभूमि (ग्राम थान) से बाहर हो रहा है। इस अवसर पर बेरमो (तेनुघाट) के कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार कनिष्क, कसमार सीओ नरेंद्र कुमार सिंह, कसमार...