बोकारो, जुलाई 10 -- कसमार से बरलंगा भाया नेमारा सड़क निर्माण कार्य के दौरान बुधवार को अतिक्रमण हटाने गयी टीम के साथ खुदीबेड़ा मौजा में एक रैयत बसंत कुमार महतो ने पत्थरबाजी कर दी। इस दौरान पत्थरबाजी में जेसीबी में बैठा चालक बाल बाल बच गया। मालूम हो कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद कनीय अभियंता राजीव रंजन, आशीष कुमार, थाना प्रभारी भजन लाल महतो, जिला भू अर्जन विभाग के अमीन शरत कुमार, जमील अख्तर, गंगा कंस्ट्रक्शन के अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडेय, विकास कुमार समेत अन्य सुरक्षा बलों की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत मंजुरा से हुई। मंजुरा के बाद जब टीम खुदीबेड़ा गांव पहुंची तो राजेश्वर महतो के घर के सामने बने चहारदीवारी को जब जेसीबी से तोड़ने की तैयारी की जा रही थी, तो इसी बीच राजेश्वर महतो के छोटे भाई बसंत कुमार म...