बोकारो, जून 4 -- कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत कसमार-बरलांगा निर्माणाधीन पथ पर मंगलवार को सड़क हादसे में अज्ञात बोलेरो की जोरदार टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार मृतक की पत्नी गंभीर रूप से जख्मी है। जानकारी के अनुसार कसमार थाना क्षेत्र के जामकुदर गांव निवासी कमल महतो का पुत्र विनोद महतो (उम्र 50 वर्ष) मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे अपनी पत्नी कुसमी देवी के साथ घर से बैंक आफ इंडिया की खैराचातर शाखा अपनी बाइक जेएच 09एयू 3453 से जा रहा था। इसी दौरान घर से करीब आधा किलोमीटर दूर बगियारी मोड़ के पास निर्माणाधीन पथ पर विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात बोलेरो वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक और उनकी पत्नी कई फुट हवा में उछल गए। उसके बाद बोलेरो ने दोनों को करीब 40 फीट तक घसीटते हुए ले गया। घटना...