बोकारो, मई 14 -- कसमार । कसमार प्रखंड के कसमार बाजार टांड़, त्रियोनाला व टांगटोना में भोक्ता परब के अवसर पर सोमवार देर रात्रि छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कसमार बाजार टांड़ स्थित प्राचीन शिवालय में भोक्ता परब के उपवास के दौरान सोमवार सुबह से लेकर रात भर पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, प्रखंड प्रमुख नियोति दे, जिप सदस्य अमरदीप महाराज, जेएलकेएम नेत्री पूजा महतो समेत अन्य कई पंचायत प्रतिनिधियों ने मंदिर में मत्था टेका एवं क्षेत्र की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो व जिप सदस्य अमरदीप महाराज ने फीता काटकर बंगाल की प्रसिद्ध छऊ नृत्य का उद्घाटन किया। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, मंत्री योगेंद्र प्रसाद के पुत्र विनय कपूर, प्रखंड बीस सूत्री कमिटी अध...