धीरज, सितम्बर 25 -- Bihar Election: पूर्णिया के कसबा को राजे रजवाड़े ने बसाया। बॉलीवुड के शोमैन राजकपूर की फिल्म तीसरी कसम ने देश-दुनिया में पहचान बनाई, लेकिन अब तक बनी सरकारों के ध्यान से कसबा ओझल है। यहां महाभारत कालीन पोखर, जलालुद्दीन का किला, तीसरी कसम फिल्म का मेला ग्राउंड है। श्रीनगर में बनैली स्टेट व कसबा में गढ़बनैली स्टेट है। जलालगढ़ में जलालउद्दीन का किला, जीवछ पोखर, गढ़बनैली में काली पोखर, कसबा में राणीसती का मंदिर, मदारघाट में पीर बाबा का मजार एतिहासिक स्थल है। उस समय गढ़बनैली में सीमेंट फैक्ट्री, चूना फैक्टरी, दाल मिल, चावल मिल, जूट मिल, पेपर मिल स्थापित था। कालांतर में सभी फैक्ट्रियां बंद हो गई। गढ़बनैली मेला भी इतिहास के पन्ने में सिमट कर रह गया है। कसबा को अनुमंडल बनाये जाने को लेकर आजतक कोई पहल नहीं हो सकी। कसबा मुख्यालय ...