गोड्डा, जून 30 -- मेहरमा। मेहरमा-ठाकुरगंगटी पीडब्लूडी मार्ग के कसबा शिव मंदिर के पास मोड़ पर सड़क की स्थिति काफी जर्जर और जानलेवा हो गई है। यहां पक्की नाला के अभाव में बारिश का पानी जमा हो जाता है। जिससे उस होकर चलने वाले राहगीरों सहित वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। तीखा मोड़ होने की वजह से अक्सर वहां दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं। स्थानीय लोगों द्वारा सड़क के किनारे मवेशी बांध दिया जाता है। इसके अलावा खाद, गनोरा या गोबर के ढेर भी लगा दिए जाते हैं। जिससे सड़क अतिक्रमित होकर छोटी हो जाती है, और राहगीर सहित वाहन चालक दूसरी ओर से जाने को विवश हो जाते हैं। यह भी दुर्घटना का एक कारण बताया जाता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि इस संबंध में ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को इस बाबत सूचित नहीं किया है। परंतु नतीजा शिफर ही निकला। ज...