पूर्णिया, नवम्बर 29 -- कसबा, एक संवाददाता। नेहरू चौक के पास शनिवार देर शाम बारात से भरी एक तेज रफ्तार बोलेरो 11 हजार वोल्ट लाइन के लोहे के पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का पोल मुड़कर पूरी तरह यू आकार में बदल गया। बोलेरो का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी पर सवार करीब आधा दर्जन लोग किसी तरह बाहर निकलकर सुरक्षित बच निकले। स्थानीय लोगों के अनुसार बारात एक शादी समारोह से अररिया की ओर लौट रही थी। नेहरू चौक के पास अचानक गाड़ी का स्टियरिंग ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गया और वाहन बिजली पोल से जा भिड़ा। टक्कर के साथ ही 11 हजार वोल्ट लाइन में तेज चिंगारी उठी और क्षेत्र की बिजली आपूर्ति तुरंत ठप हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कसबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ड्राइवर और सभी बाराती गाड़ी छोड़कर फरार हो ...