पूर्णिया, सितम्बर 8 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा में गणपति उत्सव के दसवें दिन कलश एवं बाल गणेश प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से संपन्न हुआ। ढोल-नगाड़ों की ताल पर नगर भ्रमण कराते हुए बाल गणेश और कलश को महाबीर चौक से कोसी धार में ले जाकर विधिवत रूप से विसर्जित किया गया। रात्रि समय कसबा गणपति महोत्सव के उपाध्यक्ष आमिर खान के सौजन्य से मिथिला फिल्म अभिनेता एवं गायक गौरव ठाकुर और कल्पना मंडल टीम ने भक्ति जागरण का आयोजन किया। कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सरदार, थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन, संयोजक बमबम साह, सह संयोजक एस कुमार रोहित्सव उर्फ पप्पू, महासचिव मुकेश मुकुल, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, अरुण चौरसिया, आमिर खान, प्रिंस शर्मा, मुकेश यादव, अप्पू साह, रितेश साह, संयुक्त सचिव सागर गुप्ता, दीपक महतो, राहुल साह, प्रकाश साह और सचिव दीपक...