पूर्णिया, अगस्त 29 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा में 14 दिवसीय महागणपति महोत्सव पर आयोजित भव्य मेला का उद्घाटन युवा राजद के जिलाध्यक्ष नवीन यादव, कसबा पूर्वी भाग के जिला पार्षद मो. बेलाल अहमद एवं नगर परिषद के वार्ड पार्षद सीमा मांझी द्वारा सामूहिक रूप से फीता काट कर किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए युवा राजद के जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि सीमांचल में सबसे पहले कसबा में ही गणपति उत्सव शुरु हुआ। कसबा से ही प्रभावित होकर कई स्थानों पर गणपति उत्सव होने लगा है। उन्होंने श्री गणेश को प्रतिबद्धता का देवता कहते हुए वेद व्यास द्वारा श्री गणेश जी से वेद लिखने, माता-पिता को ही अपना संसार मानने वाले देव की चर्चा करते हुए आम लोगों को गणेश भगवान के आदर्शो पर चलने की बात कही। वहीं जिला पार्षद मो. बेलाल अहमद ने कहा कि पर्व त्योहार मिल जुलकर ...