पूर्णिया, जुलाई 30 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा में इस वर्ष 30 वां महागणपति महोत्सव भव्य रूप से मनाये जाने को लेकर महोत्सव के संस्थापक सह संयोजक बमबम साह ने बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेशी सिंह से मिलकर कसबा के उक्त महोत्सव में पूर्व की तरह इस वर्ष भी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने को लेकर न्योता दिया। महोत्सव में आयोजित होने वाली सभी विधाओं में 14 दिनों तक विलुप्त हो रहे संस्कृति को जीवन्त करने को लेकर संस्कृतिक कार्यक्रम, लोक गाथा, पौराणिक नाच, कवि सम्मेलन, नाटक, डांडिया, महाआरती, मटका फोड़ एवं भव्य मेला के साथ साथ श्री गणेश नवरात्र के संबंध में विस्तार पूर्वक मंत्री को अवगत कराया। साथ ही इसी मंच से कसम कसबा संस्कृतिक मंच की स्थापना तथा इसी मंच के रंगकर्मियों द्वारा भारतीय नाट्य एवं कला मंच के प्रतियोगिता में भाग...