पूर्णिया, अगस्त 1 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा में इस वर्ष महागणपति महोत्सव की 30वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को संयोजक बमबम साह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें न केवल पुरानी कमेटी को बरकरार रखा गया बल्कि नई पीढ़ी के युवाओं और युवतियों को भी संगठन से जोड़ा गया। बैठक में सह संयोजक एस. कुमार रोहित्सव उर्फ पप्पु, विजय अग्रवाल, कुणाल जयसवाल, अमित शाह, विकास नायक, मनोज मोदी, सुरेंद्र भगत, श्याम कुमार साह, विजय यादव सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहे। वहीं समिति के अध्यक्ष पप्पु चौरसिया, महासचिव मुकेश मुकुल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश यादव, सचिव दीपक मंडल, संयुक्त सचिव राहुल कुमार, दीपक महतो, गौतम शर्मा, और कोषाध्यक्ष प्रिंस शर्मा को मनोनीत किया गया। ....राजकीय सम्मान दिलवाने की पहल पर उत्साह: बैठक में ख...