पूर्णिया, अक्टूबर 27 -- कसबा, एक संवाददाता।कसबा नगर का ऐतिहासिक गरूवा मेला इस वर्ष भी धूमधाम से मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। कसबा के चांदनी चौक स्थित लगभग सौ साल पुराना सूर्य भगवान मंदिर एक बार फिर श्रद्धा और परंपरा का केंद्र बनने जा रहा है। हर साल छठ पूजा के दूसरे अर्घ्य के साथ यहां सूर्य पूजा का पारंपरिक उत्सव शुरू होता है। इसी के साथ गरूवा मेला कसबा नगर की रौनक को नए रंगों से भर देता है। सूर्य पूजा पर आधारित यह पर्व कसबा की पहचान बन चुका है, जहां साल में पांच बार सूर्य पर आधारित पर्व आयोजित होते हैं। कसबा का यह सूर्य भगवान मंदिर अंग्रेजी शासनकाल से ही पूजा और मेले की परंपरा का गवाह रहा है। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार, आज भी पूजा पुरानी विधि-विधान से की जाती है। छठ के दूसरे अर्घ्य के दिन किसी स्वच्छ तालाब या पोखर से जल लाकर उसे गौरवा ...