पूर्णिया, सितम्बर 27 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा प्रखंड के गुरही एवं संझेली पंचायत में पैक्स चुनाव सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न हो गया है। गुरही पंचायत से मो. कलीमउद्दीन व संझेली पंचायत से महबुब आलम अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। बताते चले कि पिछले वर्ष 26 नवम्बर 2024 को कसबा प्रखंड के दस पैक्सों का चुनाव हुआ था। चुनाव के दौरान गुरही एवं संझेली पंचायत का कोरम पूरा नहीं होने के कारण दोनों पैक्सों का चुनाव नहीं हो पाया था। इन दोनों पैक्सों का चुनाव गुरूवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाया गया। चुनाव के बाद देर संध्या कसबा प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मतगन्ना कार्य शुरू हुआ। जिसमें सबसे पहले गुरही पंचायत के पैक्स अध्यक्ष का वोट की गिनती शुरू हुई। जिसमें मो. कलीमउद्दीन को कुल 524 मत प्राप्त हुआ। वहीं दूसरे स्थान पर रहे मो. सहाबुद्द...