पूर्णिया, जुलाई 30 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा नगर परिषद के गुदड़ी बाजार में शिव भक्तों एवं नंदी सेना के सौजन्य से सार्वजनिक शिव मंदिर कसबा कांवरिया संघ गुदड़ी बाजार द्वारा चार दिवसीय रूद्र यज्ञ की शुरूआत मंगलवार संध्या से हुई। 1 अगस्त तक यह चलेगा। संध्या चार बजे से विधि विधान के अनुसार पूजा पाठ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुई। पूजा के दौरान सभी अलग अलग पंडालों में स्थापित की गई विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा का एक साथ पूजा अर्चना के बाद यज्ञ की शुरूआत हो गई। हरे भोला, हरे भोला, भोला भोला हरे हरे के मंत्र के गुंज से समूचा कसबा बाजार शिव भक्ति में लीन हो गया। यज्ञ को लेकर कसबा गुदड़ी बाजार परिसर में वृहत पंडाल बनाया गया है। जिसमें शिव- पार्वती, गणेश, कार्तिक, ब्रह्मा जी की प्रतिमा को प्रतिष्ठापित किया गया है। यज्ञ को सफल बनाने मेंअनिल ...