बांका, मई 18 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में पीएचइडी विभाग की उदासीनता से पेयजल की किल्लत बढ़ गई है। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नल - जल - योजना धरातल पर सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रहा है। भीषण गर्मी में लोग पेयजल के लिए परेशान हैं। इस क्रम में कसबा पंचायत के वार्ड संख्या 12 में दर्जनों महादलित घर पेयजल से बंचित हैं। महादलित टोला वासियों ने बताया कि सरकार द्वारा सात निश्चय योजना में सबसे महत्वपूर्ण नल - जल - योजना है। ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसमें जल ही जीवन है। लेकिन जबसे पीएचईडी विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है, तबसे और अधिक परेशानी बढ़ गई है। पानी के वगैर जीवन की कल्पना निरर्थक साबित हो रही है। सुबह होते ही घर की महिलाएं पानी की जुगाड़ के लिए निकल पड़ते हैं। महादलित टोला वासियों ने बत...