पूर्णिया, जून 27 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा के लाल कुमार परिमल प्रेम को सिडनी (आस्ट्रेलिया) में स्टेट बैक का सीईओ के लिए चयनित किया गया है। कसबा निवासी डॉ. श्रीपति गुप्ता का पुत्र कुमार परिमल प्रेम वर्तमान समय में भारतीय स्टेट बैंक पुणे में डीजीएम पद पर कार्यरत हैं। इस बार तीसरी बार इनका चयन विदेशों के लिए हुआ है। सिडनी आस्ट्रेलिया के स्टेंट बैंक का इसे सीईओ पद के लिए चयनित किया गया है। इनके चयन पर कसबा के चर्चित सर्जन डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, डॉ. बीपी साह, डॉ. अभिनंदन कुमार, डॉ. मधुर कुमार, डॉ. नीलू भगत साह, डॉ. गौतम सरीन, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण कुमार मांझी, शंकर आलोक, दिलीप कुमार पोद्धार, प्रो. अशोक कुमार, डॉ. सतीश कुमार साह, किशोर कुमार साह, अवधेश कुमार साह, नगर परिषद उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार, विरेन्द्र विद्यार्थी, सर्वेश अभिष...