पूर्णिया, अप्रैल 19 -- कसबा, एक संवाददाता। पटना में आयोजित टीचर्स ऑफ बिहार के वार्षिकोत्सव में कसबा की शिक्षिका ज्योति कुमारी को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्यो के लिए सम्मनित किया गया। इसे लेकर कसबा में लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की। प्राथमिक विद्यालय प्रखंड मुख्यालय कसब की शिक्षिका ज्योति कुमारी को यह सम्मान बाल शिक्षा के क्षेत्र में नवचार, विद्यार्थियों की सहभागीता बढ़ाने तथा विद्यालय के समग्र विकास में प्रयासों के लिए दिया गया है। शिक्षिका ने कहा कि मुझे जो पटना में सम्मान मिला है। यह सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि उन सभी बच्चों और सहकर्मियों का है जिसके सहयोग से यह संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य बच्चों को केवल किताबों तक सीमित नहीं रखना, बल्कि उन्हें जीवन जीने की कला भी सिखाना है। बताते चलें कि पटना में राज्यभर के शिक्षि...