गया, फरवरी 27 -- गया-डीडीयू रेल सेक्शन के कष्ठा स्टेशन पर अत्याधुनिक उपकरणों से उक्त सेंट्रल पैनल सिस्टम व डिस्प्ले बोर्ड को नए स्टेशन भवन में लगा दिया गया है। अब ट्रेनों का परिचालन कार्य नए स्टेशन भवन से प्रारंभ कर दिया गया है। एक सप्ताह के अंदर नन-इंटरलॉकिंग का काम पूरा कर बुधवार से सेंट्रल पैनल में लगाये गए डिस्प्ले बोर्ड में माध्यम से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। इस सिस्टम के चालू होने से ट्रेनों के परिचालन में सहूलियत बढ़ेगी। कष्ठा रेलवे स्टेशन का यार्ड रिमॉडलिंग व इंटरलॉकिंग का काम पूरा कराने के लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा था। कष्ठा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग एनआई के कमीशनिंग के बाद वर्षो से संचालित दोनों मैनुअल पैलन केबिन को हटा दिया जाएगा। हाई स्पीड ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित कराने के लिए गया-डीडीयू व गया-धनबाद ...