कानपुर, मई 21 -- कानपुर। श्री प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक आचार्य 1008 सतगुरु स्वामी टेऊंराम जी महाराज का पवित्र चालिहा महोत्सव बुधवार से शुरू हो गया। 30 जून तक इसे सतगुरु स्वामी टेऊंराम जयंती के रूप में मनाया जाएगा। आश्रम के व्यवस्थापक संत भोलाराम ने सिंधी समाज के सभी गुरुप्रमियों को विभिन्न प्रकार की सेवा कार्य करने का निर्देश दिया जो 40 दिनों तक चलती रहेंगी। आश्रम में प्रातः हवन हुआ। श्रीमद् भगवत गीता एवं श्री प्रेम प्रकाश ग्रन्थ का प्रारंभ किया गया। स्वामी टेऊंराम जी महाराज का कष्ट हरण अष्टक और चालीसा का पाठ कर आरती की गई। प्रेम प्रकाश आश्रम कौशलपुरी के बाहर भंडारा भी हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...