एटा, अगस्त 4 -- कष्ट दूर करने की कहकर टप्पेबाजों ने रुपये, जेवरात ले गए। जानकारी होने के बाद महिला के होश उड़ गए। पीड़ित ने कोतवाली नगर में जाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली देहात के गांव खेड़ियाकलां निवासी गंगादेवी सोमवार को किसी काम से शहर में आई। जीटी रोड मेडिकल कालेज के सामने पहुंची वही पर दो लोग मिले और उन्हे रोक लिया। पीड़िता से बातचीत करने लगे। टप्पेबाजों ने महिला को झांसा दिया कि जेवरात, नकदी दोगना हो जाएग और हाथ बंद कर भगवान का नाम जपते हुए आगे बढ़ती चली जाए। टप्पेबाजों ने बातों में लेकर वृद्धा के कुंडल, छह सौ रूपये ले लिए। टप्पेबाजों की कहने पर पीड़िता 50 मीटर आगे जाकर भगवान की जय बोलते ही जाने लगी। कुछ दूर जाकर हाथ खोले। रूपये, कुंडल नहीं थे। जिसके बाद...