संभल, जुलाई 3 -- डॉक्टर्स डे के अवसर पर हिंदू जागृति मंच द्वारा मंगलवार रात एक अस्पताल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक ने कहा कि चिकित्सक न केवल समाज की रीढ़ हैं, बल्कि वे कष्टों को हरने वाले भगवान स्वरूप भी हैं। डॉ. पाठक ने कहा कि चिकित्सा के बिना स्वस्थ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने समाज से अपील की कि चिकित्सकों का सम्मान हर स्तर पर होना चाहिए और उनका मनोबल बनाए रखना समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि जनपद में कार्यरत सभी चिकित्सकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। गोष्ठी के दौरान मुख्य अतिथि डॉ. तरुण पाठक का डॉ. अरविंद कुमार गुप्ता, डॉ. संजय वार्ष्णेय, डॉ. विनीत गुप्ता एवं डॉ. यू.सी. सक्सेना ने शॉल ओढ़ाकर सम...