मुंगेर, जनवरी 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता । धार्मिक मान्यता के लिए प्रसिद्ध कष्टहरणी घाट का सौन्दर्यीकरण और प्रसिद्ध शक्तिपीठ चंडिका स्थान जाने वाले मार्गों का जीर्णोद्धार जिला प्रशासन के द्वारा कराया जाएगा। कष्टहरणी घाट का सौन्दर्यीकरण होने से दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालु को सुविधा मिलेगी तथा श्रद्धालु भी आकर्षित होंगे। इसके अलावा चंडिका स्थान जाने वाली सड़क का जीर्णोद्धार हो जाने से श्रद्धालुओं को प्रसिद्ध शक्तिपीठ पहुंचने में परेशानी नहीं होगी। धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण कष्टहरणी घाट में खासकर माघी पूर्णिमा, छठ पर्व, कार्तिक पूर्णिमा, मौनी अमावस्या पर हजारों की संख्या में दूर दराज से श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचते हैं। परंतु कष्टहरणी घाट की जर्जर हो चुकी सीढ़ियों और खतरनाक हो चुके कच्ची घाट के कारण श्रद्धालुओं को गंगा स्नान में काफी पर...