बाराबंकी, दिसम्बर 5 -- बाराबंकी। कश्यप समाज पिछड़ा एकीकरण मंच के संस्थापक व अध्यक्ष राजेश कश्यप पिछले सात वर्षों से गरीब असहाय निर्धन कन्याओं की शादी का बीड़ा उठा रखा है। इस वर्ष भी 9 गरीब कन्याओं का विवाह आडिटोरियम में संपन्न कराया गया। कश्यप समाज पिछड़ा एकीकरण मंच की ओर से शादी सम्पन्न होने के उपरान्त वर-वधू को अलमारी, बक्सा, बर्तन, डिनर सेट, बिछिया, बैग व कपड़े इत्यादि उपहार स्वरूप भेंट कर विदा किया गया। शादी- समारोह में हजारों की संख्या में आए बरातियों एवं जनातियों को भोजन कराया गया। पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप, पंकज गुप्ता, रंजीत श्रीवास्तव, डॉ. खुशीराम वर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, राकेश कुमार वर्मा, विकास सोनी, दिनेश कुमार वर्मा, कशिश सिंह, राखी, विनोद कश्यप, अनिल कश्यप, मोहित कश्पय, कृष्ण कुमार वर्मा आदि ने बेटियों को उपहार व आशीर्वा...