मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- । कश्यप समाज के खाप चौधरी डा. सोनू कश्यप के नेतृत्व में कश्यप समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन दिया। गांव मोहम्मदपुर-रायसिंह निवासी कृष्ण पुत्र भोपाल का शव खेड़ी गनी के जंगल में पेड़ से लटका मिला था। जिसमें ग्रामीण सिंह एसडीएम अपूर्वा यादव से मिले। ग्रामीणों ने कहा कि कृष्ण ने आत्महत्या की है, तो वह बिजली विभाग के कारण की है। क्योंकि बिजली विभाग ने कृष्णपाल पर फर्जी रिपोर्ट की है और 30 हजार के दो नोटिस भेजे हैं। यदि आत्महत्या है तो करवाई बिजली विभाग के खिलाफ होनी चाहिए। एसडीएम ने इसके लिए तीन दिन का समय मांगा है। ज्ञापन देने वालों में मा. सुशील कश्यप, आदेश कश्यप, प्रदीप कश्यप, अर्जुन, रोशन लाल, आशीष, प्रधान महबूब सिंह, ओंकार सिंह, प्रदीप, कुलदीप, हरपाल, रामपाल, सुनील, सुशील, मनोज, रेखा, प्रियंका आदि शाम...