शामली, अगस्त 4 -- रविवार को शहर के माजरा रोड स्थित एक बारातघर में अखिल भारतीय महर्षि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रथम कश्यम समाज प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। रविवार को शहर के माजरा रोड़ स्थित एक बारातघर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ चौधरी मोहर सिंह कश्यप आमवाली व वरिष्ठ मंडल अधिकारी तेजपाल सिंह ने किया। कार्यक्रम में समाज के बुद्धिजीवियों और सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को मॉमेंटों देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजित संजीव कश्यप ने कहा कि अखिल भारतीय महर्षि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यह प्रथम कश्यम समाज प्रतिभा अलंकरण समारोह आयोजित किया गया है। जिससे समाज में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जा सके। इस दौरान समाज के मेधावी बच्चों को भी सम्मानित किया गया...