मुजफ्फर नगर, मई 4 -- एक सप्ताह से अपहृत नाबालिग लड़की की बरामदगी नही होने पर कश्यप समाज के लोग आज कोतवाली में धरना प्रदर्शन करेंगे। गांव मंदवाड़ा के दूसरे पक्ष के युवक ने 27 अप्रैल को नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था। जिसमें लड़की के पिता ने मौ. शाह के अलावा सहयोगी सालिम, समीर व नोशाद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। कश्यप समाज ने बैठक कर पुलिस को 24 घण्टे का समय दिया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी की मां व भाई के अलावा एक नामजद आरोपी समीर का चालान कर दिया है। शनिवार को पुनः हुई बैठक में महर्षि कश्यप एकता संगठन के अध्यक्ष मा. सुशील कश्यप ने कहा कि पुलिस को लड़की की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिया गया समय बीत चुका है। रविवार को कश्यप समाज बुढ़ाना कोतवाली का घेराव कर धरना-प्रदर्शन करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...