हरिद्वार, अक्टूबर 5 -- कश्यप समाज आश्रम हरिद्वार के 35वें वार्षिक सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा पर जोर दिया गया। कश्यप समाज के युवाओं से पढ़-लिखकर आगे बढ़ने का आह्वान किया गया। समाज के कक्षा दसवीं व बारहवीं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। रविवार को महर्षि कश्यप घाट पर हुए सम्मेल में बतौर मुख्य अतिथि सतीश कुमार कश्यप ने कहा कि समाज शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है, जबकि, शिक्षा के बिना कोई भी समाज राजनीतिक और सामाजिक विकास नहीं कर सकता है, इसलिए, अभिभावक अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं। जिला पंचायत सदस्य अंकित कश्यप ने कहा कि समाज के लोगों को एकजुट होना चाहिए। युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। कहा कि युवा समाज का विकास करने के लिए आगे आएं। अजीतपुर के पूर्व प...